हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है। भाजपा ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया है। किसानों की आमदनी दोगुनी करने और लाखों युवाओं को कौशल सीखाने समेत कई वादे किए हैं। चंडीगढ़ में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम मनोहर लाल खट्टर ने संकल्प पत्र जारी किया।

हरियाणा की छवि को मजबूत करने का काम..
इस अवसर पर जेपी नड्डा ने कहा कि आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी हुआ है। बहुत अधिक मेहनत करके और गंभीरता से आधारभूत स्तर पर लोगों के विचारों के आधार पर इसे तैयार किया गया है। नड्डा ने कहा कि, गत पांच वर्षों में मनोहर जी ने हरियाणा की छवि को मजबूत किया है। उन्होंने हरियाणा की सियासी संस्कृति को बदल दिया है। आज हरियाणा भ्रष्टाचार मुक्त, विकास युक्त है और यहां परादर्शी सरकार देने का काम सीएम खट्टर ने किया है।

संकल्प पत्र में किए गए प्रमुख वादे:-

-2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने का लक्ष्य
-युवा विकास और स्वरोजगार नामक एन नए मंत्रालय का गठन करना
-500 करोड़ रुपये खर्ज कर 25 लाख युवाओं को कौशल प्रदान करना
-ट्यूबवेल शिफ्टिंग पॉलिसी तैयार करना
-सभी कार्यशील, दुधारू पशओं को बीमा के दायरे में लाना
-राज्य में बड़ी डेरियों को बढ़ावा देना
-सभी पशुओं को पहचान टैग देकर उनकी आईडी सुनिश्चित करना
-राज्य में प्रत्येक ब्लॉक में मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा प्रदान करना

Previous articleओडिशा के नौ-दिवसीय दौरे पर संघ प्रमुख मोहन भागवत, समाज की बेहतरी को लेकर कही ये बात…
Next articleMURSHIDABAD MURDER CASE : स्थानीय लोगों ने निकाला कैंडल लाइट मार्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here