हरियाणा में सोमवार को हुए विधानसभा के चुनाव की गिनती जारी है। जिससे यह पता लगा की शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे थी। वहीं बीजेपी ने टिक टॉक फेम सोनाली फोगाट और तीन खिलाड़ियों बबिता फोगाट, योगेश्वर दत्त तथा संदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। जिसमें भाजपा प्रत्याशी बबीता फोगाट ने मतगणना प्रारम्भ होने से पहले कहा कि उन्हें जनता ने भरपूर प्यार और समर्थन किया है।

जनता ने बबीता फोगाट को दिया भरपूर प्यार
बबीता फोगाट कहती है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता ने अपना भरपूर वोट उनको दिया है। खट्टर ने राज्य में इस बार 75 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है जबकि कांग्रेस वापसी के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है। जिसमें सोनाली फोगाट का पल्ला भारी है। वही मिली खबर के अनुसार यूपी बिहार के उप चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए ,सीमांचल और पूर्व बिहार के क्रम अनुसार ,सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर, किशनगंज, भागलपुर के नाथनगर और बांका के बेलहर विधानसभा का विधायक कौन बनेगा फैसला आज होगा।

केंद्रों पर मतगणना शुरू
उपचुनाव में 51 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 21 अक्टूबर को हुए वोटिंग के बाद मतपेटियों में बंद हो चुका था। वही विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की तैयारियों के चलते सभी केंद्रों पर मतगणना शुरू कर दी है। मतगणना स्थल के आसपास सुरक्षाबल का ख़ास बंदोबस्त किया गया था।

Previous articleसियासी समीकरण : कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए जेजेपी से साधा संपर्क
Next articleजम्मू कश्मीर : आतंकियों ने CRPF के शिविर पर किया हैंड ग्रेनेड से हमला, एक जवान घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here