स्वतंत्र सिंह भुल्लर मदरलैंड संवाददाता नई दिल्ली

नई दिल्ली। दिल्ली के साउथ दिल्ली स्थित प्रांगण मे बड़े ही हर्षोल्लास व उत्साह से श्री गुरु राज राजेश्वरी देवी जी की प्रेरणा से जय माँ कालका भद्रकाली दरबार दिल्ली द्वारा भव्य सिद्ध पीठ श्री साईं कालका मंदिर का नवनिर्माण किया गया!
इस निर्माण कार्य मे एक सो इकतिस शक्तिपीठो की मिटी व प्रवित्र गंगा जल का उपयोग यहां किया गया! इस नवनिर्मित सुन्दर प्रांगण मे माँ दुर्गा को कंजक रूप मे, वीर हनुमान व भैरव बाबा के बाल रूप के साथ सुसजित रूप से व पूर्ण विधि विधान पूर्वक बेंड बाजो के साथ रथ यात्रा निकाल कर मंदिर प्रांगण मे स्थापित किया गया!


इस कार्यक्रम मे श्री गुरु माँ राज राजेश्वरी देवी जी के साथ साथ एक सो पचास शिष्ययों ने भी कार्यक्रम मे हिस्सा लिया व साथ ही साथ भोग प्रसाद भी भक्तो, संगतो व आये हुवे अन्य गणमान्यो व्यक्तियों को वितरित किया गया! इसी के साथ नव निर्मित सिद्ध पीठ श्री साईं कालका मंदिर असोला धाम, असोला को सभी जनता जनार्दन आदि आम जन लोगो व्यक्तियों आदि आदि के दर्शन हेतु दरबार को खोल दिया गया है!

Previous articleशहीद टंट्या भील के बलिदान दिवस पर इन्दौर में हुआ विशाल समागम
Next article50 से 60 की संख्या में बालू लोड ट्रक , और चालक और उपचालक मिलाकर 100 से अधिक की संख्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here