मदरलैंड संवाददाता, बगहा

रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मदर्स डे को बगहा पुलिस जिला के  बगहा बाल्मीकि नगर हर्नाटांड़ भैरोगंज चौतरवा बड़गांव गंडक पार के मधुबनी पिपरासी भीतहा ठकरहां आदि सभी स्थानों पर धूमधाम से मनाई गई। सेवानिवृत्त राजकीय कृत हरदेव प्रसाद इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य पंडित भारत उपाध्याय ने मधुबनी स्थित अपने निवास स्थान पर अपनी 90 वर्षीय माता जी को दही चीनी खिलाकर मदर्स डे मनाया। साथ ही उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपील करते हुए वैश्विक महामारी संक्रमण बीमारी को देखते हुए भयाक्रांत बना दिया है। हम अपने संस्कार को जागृत करें तथा अपने माता पिता एवं अपने घरों के वृद्धजनों को खास ख्याल रखते हुए सेवा भाव से सेवा करें। कि बता दें कि भारत में मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। वही युएस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा ,न्यूजीलैंड ,चीन ,जापान तथा फिलीपींस में यह खास दिन 12 मई को मनाया जाता है। अरब देशों में 21 मार्च को मदर्स डे मनाया जाता है। इसके अगले कड़ी में मातृ दिवस को आधुनिक मातृ दिवस का अवकाश ग्राफ टन वेस्ट वर्जिनियां एना जारविस के द्वारा समस्त माताओं तथा मातृत्व के लिए खास तौर पर पारिवारिक एवं उनकी आपसी संबंधों को सम्मान देने के लिए आरंभ किया था। इसकी शुरुआत एन जारविस के द्वारा 8 मई 1914 ईस्वी में की गई थी। जारविस एक महिला का नाम है जो अपने माता से बहुत प्रेम करती थी। उनकी माता की मौत के बाद से उन्होंने मदर्स डे मनाने का कार्य शुरू किया। उसके कुछ ही दिनों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बोडरो विल्सन मैं इस मातृत्व दिवस को कानूनी अमली जामा पहनाया। अब यह मातृत्व दिवस दुनिया के कोने कोने में अलग अलग दिनों में मनाया जाना प्रारंभ हो गया है।

Click & Subscribe

Previous articleसड़क पर जल जमाव से आवागमन बाधित,  ग्रामीणों ने किया रोष पूर्ण प्रदर्शन ।
Next articleमछली पालन में हब बना भैरोगंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here