मदरलैंड संवाददाता, सहरसा
सात निश्चय योजना अन्तर्गत महिषी एवं नौहट्टा प्रखंड में हर घर नल का जल निश्चय योजना के क्रियान्वयन एवं अद्यतन प्रगति की समीक्षा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, कनीय अभियंता एवं संवेदकों के साथ समाहरणालय के सभा कक्ष में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने किया । उन्होंने कहा कि सभी संवेदक गुणवत्ता के साथ एवं ईमानदारी पूर्वक माह जुलाई 20 के अन्त तक हर हाल में ली गई योजनाओं को पूरा करें। जिन योजनाओं में समस्या नहीं है, वहां यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर योजना के क्रियान्वयन में यदि कोई समस्या आ रही है तो उसके संबंध में तुरंत वरीय पदाधिकारियों को सूचित करें । जिलाधिकारी ने महिषी एवं नौहट्टा प्रखंड के पंचायतवार एवं वार्डवार ली गई योजनाओं के अद्यतन प्रगति के संबंध में संबंधित कनीय अभियंता पी.एच.ई.डी. एवं संवेदकों से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी एवं कनीय अभियंता के द्वारा योजना के लिए जिस स्थल के लिए अनुशंसा की गई तथा जिस स्थल के लिए एन.ओ.सी. प्राप्त हुए हैं । वहीं बोरिंग का कार्य सुनिश्चत की जाय। इससे इतर स्थल पर कराये गये बोरिंग का कार्य मान्य नहीं होंगे एवं कार्य का भुगतान नहीं की जाएगी। योजना के लिए चयनित स्थल के एन.ओ.सी. के संदर्भ में आ रही समस्या का निराकरण संबंधित अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर कराने का निर्देश दिया गया। संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से कार्य को पूरा करने का निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं संवेदकों को अंतिम रूप से 31 जुलाई 2020 तक ली गई योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देष दिया और कहा कि यह योजना सरकार के प्राथमिकता में है। इस योजना में स्थानीय स्तर पर यदि किसी प्रकार समस्या उत्पन्न करने अथवा कार्य बाधित करने वाले तत्वों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल एवं अन्य उपस्थित थे।