झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अटल जी ने जो रास्ते बताए हैं उस रास्ते पर चलते हुए काम किया जा सकता है।

कार्यकर्ता का पद कोई छीन नहीं सकता
इसके अलावा , विधानसभा चुनाव में बीजेपी के हार पर रघुवर दास ने कहा कि हर जगह जयचन्द होता है, जयचन्द के कारण हार मिली है। अटल जी कहा करते थे कि कार्यकर्ता का पद कोई छीन नहीं सकता है। कार्यकर्ता हूं, रहूंगा। इसके साथ ही रघुवर दस ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिले हार की समीक्षा की जाएगी और हार के कारणों पर ध्यान दिया जा सकता है हालांकि रघुवर दास के जयचंद बयान पर कांग्रेस ने हमला बोला है।

पूरी बीजेपी जयचंदों की पार्टी
कांग्रेस ने कहा है कि पूरी बीजेपी जयचंदों की पार्टी है। अब जहां-जहां चुनाव होंगे बीजेपी हारेगी। रघुवर दास को उन नामो का खुलासा करना चाहिए जो जयचंद बने हुए हैं। इसके अलावा , आरजेडी ने कहा है कि रघुवर दास को जनता के निर्णय को स्वीकार करना चाहिए। बीजेपी के लोग और जनता उनसे नाराज थी।

Previous articleप्रदर्शन के चलते दिल्ली से नोएडा तक के कई मार्ग बंद, लोगों को हो रही परेशानी..
Next articleसड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे उत्तराखंड के राज्यमंत्री…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here