विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख का कहना है कि पिछले दो हफ़्तों में हर दिन दुनिया भर में कोरोनो वायरस के 1,00,000 से ज्यादा पुष्ट मामले सामने आए हैं। अधिकतर केस अमेरिका और दक्षिण एशिया में हैं। WHO के प्रमुख ने कहा कि जिन देशों में वायरस के प्रसार पर अंकुश लगा है, उन्हें “इसके फिर से बढ़ने की आशंका के प्रति सतर्क रहना चाहिए।

WHO के प्रमुख टेडरॉस अधमॉन ने बीजिंग में कारोना वायरस के फिर से बढ़ने का उल्लेख किया, जहां लगभग 50 दिन तक कोरोना के कोई मरीज नहीं थे, किन्तु अब वहां भी देखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजिंग में नए मामले फिर से कैसे बढ़े, इसकी बारीकी से जांच हो रही है। WHO के इमरजेंसी प्रोग्राम के प्रमुख डॉ. माइकल रयान ने कहा कि यू.एन. स्वास्थ्य एजेंसी ने चीनी अफसरों को अतिरिक्त मदद की पेशकश करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में डब्ल्यूएचओ चीन में अपनी टीम भेज सकता है।

आपको बता दें, गत वर्ष चीन में कोरोना वायरस का कहर सबसे पहले शुरू हुआ। टेडरॉस ने कहा कि कोरोना के 1,00,000 मामले पहुंचने में दो महीने का समय लगा, जबकि अब यह रोज़ाना की बात हो गई है। पिछले दो हफ्ते में प्रत्येक दिन दुनिया भर में कोरोनो वायरस के 1,00,000 से ज्यादा पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकतर केस अमेरिका और दक्षिण एशिया में हैं।

Previous articleन्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मैट पूरे का देहांत
Next articleकोरोना वायरस मुक्त हो चुके न्यूजीलैंड में फिर आया कोरोना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here