मदरलैंड संवाददाता हसनपुरा(सीवान)

हसनपुरा(सीवान) ।एमएचनगर थानाक्षेत्र के सरहुरिडीह गांव में चोरी की नीयत से घर मे घुसे युवक की ग्रामीणों द्वारा  पिटाई कर पुलिस को सौंपने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शनिवार मध्य रात्रि की है। इस संबंध में थानाक्षेत्र के सरहुरिडीह निवासी बच्चा यादव द्वारा स्थानीय थाने में लिखित तहरीर दे एक नामजद समेत 4 अज्ञात पर घर मे घुस चोरी का आरोपी बनाया गया है। आवेदनकर्ता ने अपने आवेदन दर्शाया है कि शनिवार रात्रि हम सपरिवार खाना खाकर सो रहे थे। इसी बीच रात्रि करीब 12 बजे घर मे खटर-पटर की आवाज पर मेरी नीद खुली तो देखा कुछ लोग घर मे घुसे हुये है। रात्रि में घर मे अंजान लोगो को देख मेरा माथा ठनका। मेरे द्वारा शोर मचाने पर चोर भागने लगे। इसी बीच ग्रामीणों द्वारा एक चोर को दौड़ा कर पकड़ा गया। इस दौरान पकड़े गये चोर के साथ मारपीट भी की गई। जबकि चार अन्य भागने में कामयाब रहे। इस बाबत थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि बच्चा यादव तथा अन्य ग्रामीणों द्वारा 20 वर्षीय युवक को पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस हिरासत में लिये गये युवक की पहचान थानाक्षेत्र के लहेजी मठिया निवासी वीरेंद्र साह के पुत्र आदित्य कुमार साह (20) के रूप में हुई है। तफ्तीश चल रही है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होता है।

Click & Subscribe

Previous articleबड़हरिया(सीवान) अनिवार्य सामग्रियों की दुकानें भी बंद, कंटेनमेंट जोन पूरी तरह लॉक डाउन।
Next articleअंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्माकर द्विवेदी ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी मुख्यमंत्री से मांग की है कि आंदर थाना के घेराई गांव निवासी अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंगठन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here