मदरलैंड संवाददाता,
हसनपुरा(सीवान) ।प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन सहुली में सिविल सर्जन सीवान के आदेश पर विगत 16 जून को कैम्प आयोजित कर होम कोरेन्टीन में रह रहे 27 पैसेंजरों का कोविड 19 सेम्पल कलेक्शन किया गया। जिसका राजेन्द्र मेडिकल एंड रिसर्च इंस्टीच्यूट पटना स्थित टेस्टिंग सेंटर में जांच किया गया। जांच में शुक्रवार को 27 में से 12 पैसेंजर का फर्स्ट सेम्पल टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। हसनपुरा में 12 लोगो के कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही स्थानीय प्रशासन समेत जिला प्रशासन सजग है। इस संबंध में बीडीओ डॉ0 दीपक कुमार ने बताया कि प्रखंड के सहुली के 02, रफीपुर की 01 महिला समेत 03, मितवार में 02 महिला समेत 06 तथा बसन्त नगर के 01 समेत कुल 12 पैसेंजरों का फर्स्ट सेम्पल पोजेटिव पाया गया है। जिला से आई मेडिकल टीम द्वारा 03 महिला समेत 11 पैसेंजरों को शनिवार को जिला हेल्थ कोरेन्टीन सेंटर ले जाया गया है। जबकि सहुली के एक पैसेंजर द्वारा ये कहते हुये टीम के साथ जाने से इनकार कर दिया गया कि 16 जून को मेरा सेम्पल कलेक्शन हुआ ही नही तो मै क्यों जाउ। परिजनों के ट्रेकिंग व सीलिंग के संदर्भ में पूछे जाने पर बीडीओ ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आगे की करवाई की जायेगी। वहीं होम कोरेन्टीन में रह रहे लोगो का फर्स्ट सेम्पल रिपोर्ट पोजेटिव आने पर क्षेत्र के लोगो मे संसय की स्थिति बनी हुई है।