वॉशिंगटन। कोरोना महामारी के इस समय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठकों का चलन बढ़ गया है। आभासी बैठक के कई अजीबोगरीब वीडियो भी देखने को मिले हैं। कनाडा की संसद के एक सदस्य हाउस ऑफ कॉमन्स की डिजिटल माध्यम से चल रही बैठक के दौरान न्यूड देखे गए। सांसद का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। पोंटिएक के क्यूबेक जिले का 2015 से प्रतिनिधित्व कर रहे विलियम अमोस बुधवार को अपने साथी सांसदों की स्क्रीन पर पूरी तरह नग्न अवस्था में दिखे। वैश्विक महामारी के कारण कई कनाडाई सांसद वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संसदीय सत्रों में हिस्सा ले रहे हैं। अमोस एक डेस्क के पीछे खड़े दिख रहे हैं और प्राइवेट पार्ट संभवत: एक मोबाइल से ढके हुए थे। अमोस ने ई-मेल के जरिए दिए गए बयान में कहा, “यह दुर्भाग्य से हुई गलती थी। विपक्षी ब्लॉक क्यूबेकोइस पार्टी की सांसद, क्लाउडे बेलेफियोलि ने प्रश्नकाल के बाद इस घटना को उठाया और सुझाव दिया कि संसदीय मर्यादा के अनुरूप संसद के पुरुष सदस्यों को ट्राउजर, अंडरवियर, शर्ट और एक जैकेट तथा टाई पहननी चाहिए।

Previous articleबाइडेन के प्लान से अफगानिस्तान में और मजबूत होगा भारत
Next articleमुंबई में 5 सितारा होटलों में होगा हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों का इलाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here