मदरलैंड संवाददाता,

बेतिया।पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत नरकटियागंज प्रखण्ड के गोखुला पंचायत के खेत में गिरा हाई टेंशन विद्युत वितरण तार की चपेट में आने से एक बालक बुरी तरह झुलस गया है। इस बावत बताया जाता है कि गदियानी टोला निवासी अमीरूल होदा अंसारी का 10 वर्षीय पुत्र सन्ताज अंसारी बिजली स्पर्शाघात से बुरी तरह झुलस कर घायल हो गया। बेहोशी स्थिति में घायल किशोर को अनुमण्डलीय अस्पताल नरकटियागंज ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को देखते हुए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया। परिजनों के हवाले से ख़बर है कि सन्ताज बकरी चराने के लिए घर से निकला,  खेत में गिरे ग्यारह हजार वोल्ट  तार को नहीं देखा और उसकी चपेट में आ गया। इस दौरान उसका बदन बुरी तरह झुलस गया है।

Click & Subscribe

Previous articleमहाराजगंज से भूटान गये मजदूर की मौत, परिजनों में शोक की लहर ठेकेदार के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश
Next articleसमुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गागंज कदवा में काफी दिनों सें जमीन पर पड़ा हें बिमार व्यक्ति।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here