फिल्म हाउसफुल 4 रिलीज हो चुकी है। जिसमें अक्षय कुमार, बॉबी देओल और रितेश देशमुख ने अहम किरदार अदा किया है। फिल्म ने पहले दिन 18 करोड़ रुपए से ऊपर की ओपनिंग पर पहले ही तहलका मचा दिया है। हालांकि अक्षय की फिल्म को दर्शकों की ओर से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कई आलाचनाएं झेलनी पड़ रही हैं। इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूआंधार कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन भी शानदार कमाई हासिल की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म हाउसफुल 4 में अक्षय, बॉबी और रितेश के अलावा कृति सेनन, कृति खरंबदा और पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आ रही है। फरहाद शाम्जी के निर्देशन में बनी हाउसफुल 4 पहले दिन 18.85 करोड़ रुपए की कमाई के साथ शानदार ओपनिंग की थी। कई आलोचनाओं के बीच फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को भी अच्छी कमाई कर दिखाई है।

इसके अलावा फिल्म ने दूसरे दिन वीकेंड पर भी 18 करोड़ रुपए के आस-पास की कमाई कर दिखाई है। बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 कॉमेडी, ड्रामा, कंफ्यूजन और मस्ती का फुल डोज है। जिसमें आपको हॉरर कॉमेडी का भी तड़का नजर आने वाला है।

Previous articleशाह का कांग्रेस पर हमला, कही ये बड़ी बात…
Next articleसैनिकों के साथ दिवाली मनाने सरहद पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here