मिसीसिपी । हार्वर्ड विश्वविद्यालय में पहली बार मिसीसिपी के 20 वर्षीय एक काले छात्र को छात्र संगठन का अध्यक्ष चुना गया है। हैटिसबर्ग के नोआ हैरिस को 12 नवंबर को हार्वर्ड के स्नातक परिषद का अध्यक्ष चुना गया है। प्रशासनिक विषयों की पढ़ाई कर रहे हैरिस स्नातक परिषद के काले छात्रों के समूह के सहअध्यक्ष भी हैं। इसके पहले दो और छात्र स्नातक परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं, लेकिन हैरिस छात्र संगठन द्वारा चुने गए पहले काले छात्र हैं। हैरिस ने बताया कि वह इस सम्मान को गंभीरता से लेंगे। उन्होंने कहा, इस वर्ष गर्मियों में जॉर्ज फ्लॉयड, ब्योना टेलर और अहमॉद आर्बरी की मौत के बाद देश में नस्लभेद को लेकर जो आंदोलन शुरु हुआ, उसके बाद हार्वर्ड छात्र संगठन द्वारा एक काले छात्र पर भरोसा कर चुनना एक ऐतिहासिक कदम है। हैरिस के साथ स्नातक परिषद की उपाध्यक्ष क्लीवलैंड की जेनी गन को चुना गया है। गन न्यूरोसाइंस की पढाई कर रही हैं। दोनों का कहना है कि वे छात्रों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहते हैं।

Previous article भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाक को फिर लताड़ा, एबटाबाद की दिलाई याद
Next article बैंडमेट्स के खास मित्र बने आयरिश रॉक बैंड कोडालीन के सदस्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here