लंदन। न्यूजीलैंड के हाथों यहां दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद निराश हुए इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने माना है कि उनकी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं था और उसे मेहमान कीवी टीम ने हर क्षेत्र में पीछे छोड़ दिया था। दूसरा टेस्ट मैच हारने के साथ ही मेजबान इंग्लैंड टीम 1-0 से टेस्ट सीरीज हार गयी है। रूट ने साथ ही कहा कि हमने इस सीरीज के लिए जो मेहनत की, उस पर बात करने के लिए यह सही समय नहीं होगा। इंग्लैंड की साल 2014 के बाद से और कप्तान के तौर पर रूट की घरेलू धरती पर यह पहली सीरीज हार है। वहीं साल 1999 के बाद से ही इंग्लैंड में न्यूजीलैंड की यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है। रूट ने कहा कि इस सप्ताह हमारा प्रदर्शन विफल और निराशाजनक रहा है। मुझे नहीं लगता कि हमने अपना सही आंकलन किया है। हमें तीनों विभागों, खासकर बल्लेबाजी में नाकामी मिली है। पहली पारी में हम रन नहीं बना सके जो हमें बनाने चाहिए थे। इसके बाद क्षेत्ररक्षण के दौरान हमने विकेट के कई मौके गंवाए और विकेट लेने में अपने गेंदबाजों की मदद नहीं की। वहीं दूसरी पारी में एक बार बार फिर हमारी बल्लेबाजी ढ़ह गयी।
इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि कभी-कभी टेस्ट क्रिकेट में गेंद के साथ आपका सत्र खराब हो सकता है, लेकिन आप फिर भी काफी हद तक खेल में बने रहते हैं, लेकिन कई बार एक सत्र ही बहुत भारी पड़ जाता है और यही हमारे साथ हुआ। इसकी कीमत हमें श्रृंखला में हार के साथ चुकानी पड़ी है। इस दौरान हमें कुछ कठिन सबक सीखने को मिले हैं। हमें यह देखना होगा कि हम व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से कहां बेहतर हो सकते हैं। रूट ने साथ ही कहा कि हमें रचनात्मक होना होगा। मुझे लगता है कि टीम के हर एक खिलाड़ी ने साबित किया है कि वह टेस्ट में बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना सकते हैं। अभी हमें तनाव में नहीं आना चाहिये क्योंकि यह समय टेंशन लेने का नहीं है। हमें आगे बढ़ना होगा और बेहतर होने के लिए और प्रयास करने होंगे।

Previous articleछत्तीसगढी फिल्म घरौंदा की शूटिंग जोरो पर चल रही डॉ अजय सहाय स्टूडियो में 
Next articleनौसेना के लिए पनडुब्बी बनाएगा डीआरडीओ -परमाणु क्षमता के साथ होगी मेड इन इंडिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here