पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने दिल्ली हिंसा में मारे गए खुफिया विभाग (आईबी) के जवान अंकित शर्मा के माता-पिता से गुरुवार को उनके घर जाकर मुलाकात की और ढांढस बंधवाया। इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट भी उपस्थिति रहे।
गोलय के पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने दंगे की आपबीती सुनाई और कहा कि इस दंगे में यहां करीब 200 लोग घायल हुए हैं। विजय गोयल इस दौरान कहा कि दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा में जिन लोगों की मौत हुई है वह काफी दुखद है। इस हिंसा में आईबी जवान अंकित शर्मा की हत्या एक सोची-समझी साजिश लगती है। हम इसकी जांच की मांग करते हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने एक सुर से दंगा भड़काने का आरोप आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद ताहिर हुसैन पर लगाया। गोयल ने मांग की है कि ताहिर हुसैन समेत हिंसा फैलाने वाले लोगों पर जल्दी कानून कार्रवाई हो।
गोयल ने लोगों से अपील की है कि दिल्ली में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए आपस में भाईचारा बनाकर रखें और कानून के ऊपर विश्वास रखें। पुलिस और प्रशासन की सराहना करते हुए राज्यसभा सदस्य ने कहा कि हिंसा वाली जगहों पर प्रशासन स्थिति नियंत्रण करने में लगातार अपना काम कर रही है। इस प्रकार की गंभीर स्थिति पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। वहीं विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि जिस तरह से यह घटनाएं घटी है उससे यह समझ आ रहा है कि दंगे काफी नियोजित तरीके से फैलाए गए थे।