पंजाब पुलिस ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 20 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की गई है। पुलिस को आशंका है कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में था। गिरफ्तार आतंकी की शिनाख्त हिलाल अहमद पुत्र अब्दुल समद के रूप में हुई है। वह नौगाम, अवंतीपुरा (जम्मू-कश्मीर) का निवासी है।

इससे पहले रविवार को ही, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में चार आतंकियों को ढेर कर दिया था। कुलगाम जिले के अंतर्गत आने वाले गुदर इलाके में रविवार शाम को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हो गया था। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया. वहीं, एक मेजर जख्मी हो गए।

एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच लगातार फायरिंग हुई। सुरक्षाबलों ने पहले दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। उसके बाद भी दोनों तरफ से फायरिंग जारी रही। सुरक्षाबलों को इलाके में दो और आतंकी छिपे होने की सूचना मिली। इलाके में सर्च अभियान चलाया गया, जिसके बाद दो और आतंकी मार ढेर कर दिए गए।

Previous articleप्रधानमंत्री ने लोगों से की अपील कहा, थूकने की आदत को छोड़ने की कोशिश करें
Next articleप्लाज्मा थेरैपी के जरिए ठीक हुआ पहला कोरोना मरीज, जानिए पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here