मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जहाँ पूरी दुनिया में जगह-जगह योग सत्रों का आयोजन किया गया है, वहीं देश के कस्बाई इलाकों के साथ ही सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी योग दिवस की धूम देखी गई। अहले सुबह से ही क्षेत्रीय जनता के द्वारा योग-प्राणायाम आदि शुरू कर दिया गया था। हालाँकि, कोरोना काल के कारण अधिकतर लोगों ने जहाँ सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए अपने घर में योग सत्र का संचालन किया। वहीं कुछ समूहों-संगठनों ने घर से बाहर स्थान विशेष पर योग शिविर आयोजित किए। हालाँकि कोविड 19 के वैश्विक संक्रमण को देखते हुए, इन शिविरों में भी कम लोगों को ही जाने की इजाजत दी गई। इसी क्रम में कटेया थाना क्षेत्र के कटेया वैष्णव मठ के प्रांगण में भी हिन्दू युवा वाहिनी ने योग शिविर का आयोजन किया। हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष दीपू शुक्ला ने योग प्रशिक्षक के तौर पर शिविर में शामिल वाहिनी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों को योगाभ्यास कराया। जिसमें सामाजिक दूरी के नियमों भी ध्यान रखा गया। साथ ही, योग को अपने जीवन में आत्मसात करने का भी संकल्प लिया गया। दीपू शुक्ला ने कहा कि आज जब दुनिया कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रही है, ऐसे में योग एक ऐसी विधा है जिससे कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी इम्युनिटी विकसित की जा सकती है। जिलाध्यक्ष ने योग को महर्षि पतंजलि का दुनिया को सबसे श्रेष्ठ महादान बताते हुए इसे अपने रोजमर्रा के जीवन में शामिल करने की अपील की। योग शिविर में जिलाध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं से पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनसामान्य को जागरूक करने का भी आह्वान किया। योग शिविर में संन्यासी दिनेश जी महाराज, युवा नेता आर्यन चौबे, विनय पांडेय, शिवप्रसाद गोंड, मंटू पांडेय, अभिषेक चौबे, सुनील प्रसाद, राजा मिश्र, पिंटू गुप्ता सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया।
अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर भोरे में योग शिविर का आयोजन
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में योग प्रचारक प्रकल्प एवं युवा भारत भोरे के,योग प्रेमी शिक्षक जनार्दन यादव,संत जगलाल दास के द्वारा शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 6वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन जगतौली पंचायत के ग्राम सुमेरीछापर में किया गया।जिसमें योगनिष्ठ योग शिक्षक मनीष राय,अनिल कुमार ,अच्छेलाल, राकेश कुमार,राजेश कुमार,राजीव कुमार तथा रामदेव चौधरी के द्वारा सूक्ष्म ब्यायाम,सूर्यनमस्कार,आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराया गया तथा स्वदेशी अपनाने हेतु बिशेष आग्रह किया गया।उक्त समारोह में रामजी राय,कन्हैया बैठा,तारबाबू यादव,देवेन्द्र तिवारी, धर्मवीर ,सत्यम, शिवम, प्रिंस ,सुंदरम यादव आदि थे।