रिकॉन्गपिओ । हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले की सांगला वैली में एक बोलेरो हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हैं। घायलों को शिमला के रामपुर में खनेरी अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान रणवीर (25) पुत्र सुध राम निवासी बटसेरी जिला किन्नौर और गोपाल सिंह (41) पुत्र केसरू राम निवासी डोबी तहसील रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई है। एक गाड़ी का मालिक और चालक था। घायलों में रोहित कुमार (21), सुंदर कुमार (29) व काहन सिंह (33) शामिल हैं। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। घायलों को महात्मा गांधी चिकित्सालय रामपुर के लिए रेफर किया गया है, जबकि दो मृतक व्यक्तियों के शवों को किन्नौर पुलिस ने सांगला में रखा गया है, जिन्हें पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। एसडीएम कल्पा मेजर अवनींद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को जिला प्रशासन की तरफ से फौरी राहत दी जा रही है।

Previous article युवक की सीएम योगी से गुहार- मेरी पत्नी वापस दिलवा दो सरकार -पत्नी के साथ का वीडियो वायरल कर जताई अपनी हत्या की आशंका
Next article बेटे ने 21 साल की उम्र में लेफ्टिनेंट बन रचा इतिहास -दादा और पिता के सपने को पूरा कर विशाल राठी पहुंचे गांव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here