रुड़की! गोल भट्टा में बृहस्पतिवार रात एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई! गोली मारने के बाद हत्यारे खुद ही कोतवाली पहुंच गए! आरोपियों ने पुलिस को हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी सौंप दिया! उधर बेटे की हत्या से गुस्साए परिजनों ने इसके विरोध में हंगामा खड़ा कर दिया! यही नहीं गुस्साई भीड़ ने अस्पताल में पहुंचे एक युवक की भी पिटाई कर डाली! सुचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवक को छुड़ाया! मृतक प्रवीण वाल्मीकि गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है! कोतवाली रुड़की अंतर्गत गोल भट्टा निवासी दो परिवारों में कुछ समय से आपसी रंजिश चली आ रही है! आरोप है कि देर शाम एक पक्ष के लोगो ने बाबू नाम के हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी! वारदात के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए है गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई! घटना से गुस्साए परिजनों ने इसके विरोध में हंगामा खड़ा कर दिया! परिजनों ने बेटे की हत्या को लेकर पुलिस पर भी आरोप लगाए! सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल बाबू को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया! वारदात के बाद घटना स्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई! पुलिस ने भी हत्यारो की तलाश को अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी! वारदात से परिजनों में गम और गुस्से का माहौल है!