अहमदाबाद| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सौराष्ट्र के सोमनाथ मंदिर से जुड़ी कई परियोजनाओं का वर्च्युअली लोकार्पण किया था| साथ ही सोमनाथ मंदिर परिसर में माता पार्वर्ती मंदिर के निर्माण का शिलान्यास भी किया था| सोमनाथ मंदिर के प्रांगण में बनने वाले मां पार्वती के मंदिर के लिए सूरत के हीरा कारोबारी भीखाभाई धामेलिया ने रु. 25 करोड़ का दान किया है| शुक्रवार को हुए लोकार्पण कार्यक्रम में भीखाभाई धामेलिया अपने परिवार के साथ मौजूद रहे| इस अवसर पर भीखाभाई धामेलिया ने कहा कि मैं तो केवल निमित्त हूं| हीरा कारोबार से जुड़े भीखाभाई धामेलिया दानवीर कर्ण के रूप में विख्यात हैं| यह पहला अवसर नहीं है जब उन्होंने रु. 25 करोड़ का दान किया है| वर्ष 2012 में धामेलिया ने सोमनाथ मंदिर के लिए सोना दान किया था| उन्होंने 108 किलो से अधिक वजन का सोने का थाल भगवान सोमनाथ के चरणों में समर्पित किया था| सूरत के विख्यात हीरा कारोबारी भीखाभाई धामेलिया अमरेली जिले के सावरकुंडला के मूल निवासी हैं| हर साल सावन के महीने में धामेलिया सपरिवार भगवान सोमनाथ के दर्शन करने आते हैं| शुक्रवार को लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान भीखाभाई धामेलिया का परिवार उपस्थित रहा|

Previous articleपीएम मोदी को राखी नहीं बांध पाने से दुखी वृंदावन की विधवाओं ने भेजी 251 विशेष राखियां
Next articleपीएम मोदी तथा राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को दी ओणम पर्व की बधाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here