लुधियाना। हीरों मोटर्स कंपनी (एचएमसी) ने लु‎धियाना के समीप धनानसु गांव में हाई-टेक साइकल वैली में नया कारखाना लगाया है। हीरो मोटर्स कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पंकज मुंजाल ने कहा कि नया कारखाना हीरो मोटर्स कंपनी के भारत को प्रीमियम साइकिल और ई-साइकिल के क्षेत्र में वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने के लक्ष्य के लिहाज से महत्वपूर्ण है। इस कारखाने से एचएमसी की उत्पादन क्षमता बढ़कर एक करोड़ इकाई सालाना हो जाएगी। इसमें 40 लाख प्रीमियम साइकिल और ई-साइकिलों का उत्पादन शामिल हैं।
सतीश मोरे/14अप्रैल

Previous articleबाबा साहेब आंबेडकर जयंती पर वित्तीय बाजार बंद रहेंगे
Next articleलॉकडाउन से अर्थव्यवस्था को हर सप्ताह 1.25 अरब डॉलर का नुकसान: रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here