मुंबई। एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के विवाद में कई एक्ट्रेसस का नाम लिया था। पायल ने कहा कि अनुराग कश्यप ने उनसे 200 से ज्यादा लड़कियों से संबंध बनाने की बात कही है, इनमें ऋचा चड्ढा और हुमा कुरेशी भी शामिल हैं। इस पर हुमा ने अनुराग कश्यप का सपोर्ट करते हुए कहा कि इन सबमें घसीटे जाने पर काफी गुस्सा आ रहा है। हुमा ने ट्वीट कर लिखा कि ”मैंने और अनुराग ने 2012-13 में साथ काम किया था। वह अच्छे दोस्त और टैलंटेड डायरेक्टर हैं। मेरे व्यक्तिगत अनुभव और मेरी जानकारी में उन्होंने मुझसे या किसी और के साथ कभी गलत व्यवहार नहीं किया। हालांकि जो भी ये दावा करता है कि उसके साथ गलत हुआ उसे अथॉरिटीज, पुलिस और न्यायालय में रिपोर्ट करनी चाहिए। मैंने अब तक कॉमेंट नहीं किया क्योंकि मैं सोशल मीडिया के झगड़ों और मीडिया ट्रायल्स में यकीन नहीं रखती। मुझे इन सब में घसीटे जाने पर वाकई गुस्सा आता है। मुझे सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि उन हर उस औरत के लिए गुस्सा आता है जिसे सालों की मेहनत और संघर्ष के बाद वर्कप्लेस पर इतने आधारहीन और घटिया आरोपों में घसीटा जाता है। प्लीज इन सब बातों से दूर रहिए।”

Previous articleवाय क्रोमोजोम की वजह से बीमारियों का पुरुष और महिलाओं पर होता है अलग-अलग असर
Next article1998 से एनडीए का हिस्सा था अकाली दल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here