चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कहा कि अगर वह चाहें तो हरियाणा से भी खुद को टीका लगवा सकते हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने देश में कोविड-19 रोधी टीकों की कथित कमी का हवाला देते हुए शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा था और दावा किया था कि जुलाई का महीना आ गया है, लेकिन टीके नहीं आए हैं। गांधी ने ट्वीट किया ‎कि जुलाई का महीना आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं। इसके जवाब में खट्टर ने गांधी को ‘‘राहुल जी’’ के रूप में संबोधित किया और कोविन पोर्टल की ओर इशारा करते हुए कहा, आप यहां पंजीकरण कर सकते हैं। ऐप भी उपलब्ध है। खट्टर ने अपने ट्वीट में कहा, आप चाहें तो हरियाणा से भी टीका लगवा सकते हैं, जहां दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत बड़ी संख्या में नागरिक हर रोज टीकाकरण करवा रहे हैं।

Previous articleकिसान आंदोलन के बीच आया शरद पवार का ऐसा बयान कि, कृषिमंत्री तोमर ने भी किया स्वागत
Next articleराफेल डील की जांच करेगी फ्रांस सरकार, जज की हुई नियुक्ति: रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here