डॉ. दिशा सामूहिक दुष्कर्म-हत्या मामले में छह दिसंबर को चारों आरोपियों के एनकाउंटर के मामले में आज तेलंगाना उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी। इससे पहले उसी दिन शाम को तेलंगाना उच्च न्यायालय ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार को निर्देश दिया था कि एनकाउंटर में मारे गए चार आरोपियों के शव को 9 दिसंबर को शाम 08:00 बजे तक सुरक्षित रखा जाए।

एनकाउंटर की रिपोर्ट
इसके साथ ही उच्च न्यायालय ने चारों शवों के पोस्टमार्टम की पूरी वीडियोग्राफी कराने के लिए कहा था। इसके साथ ही पूरे एनकाउंटर की रिपोर्ट भी मांगी है। उल्लेखनीय है कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में वैटनरी डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म और निर्मम हत्या की वारदात के 10 दिन बाद पुलिस ने छह दिसंबर को रंगारेड्डी जिले में शादनगर के पास एनकाउंटर में चारों आरोपियों को मार गिराया था।

पुलिस का दावा
इस मामले में पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने पुलिस से हथियार छीन लिए और उन पर गोलीबारी करने लगे, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में चारों को ढेर कर दिया गया। यह एनकाउंटर छह दिसंबर को हैदराबाद से 50 किमी दूर शादनगर शहर के चाटनपेल्ली में सुबह छह बजे हुआ। आरोपियों को उसी जगह पर ढेर कर दिया गया, जहां उन लोगों ने 27 नवंबर की रात हैदराबाद के बाहरी इलाके में शमशाबाद टोल प्लाजा के पास डॉक्टर दिशा को गैंगरेप का शिकार बनाने के बाद हत्या कर शव को पेट्रोल छिड़ककर जलाने की कोशिश की गई थी।

Previous articleझारखंड : रांची के सीआरपीएफ कैंप में गोलीबारी, दो जवानों की मौत
Next articleजन्मदिन विशेष : कैसा रहा सोनिया गांधी का अब तक का राजनीतिक सफर, पढ़िए पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here