तेलंगाना के हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ हुए गैंग रेप के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। अब कांग्रेस इस मुद्दे को संसद में उठाने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस लोकसभा में इस मुद्दे को सोमवार को उठाएगी। बताया जा रहा है कि इसे लेकर जमकर हंगामा हो सकता है। वहीं भाजपा सांसद सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला मोर्चा
गैंगरेप की घटना के सामने आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली समेत अन्य स्थानों पर मार्च निकाला था। अब आज कांग्रेस संसद के बाहर इस घटना और महिलाओं की असुरक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी। खबर है कि राज्यमंत्री संजीव बलियान, पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। वह हैदराबाद गैंगरेप और हत्याकांड के मुद्दे को पीएम के सामने उठाएंगे। इस मुद्दे पर अभी तक पीएम मोदी ने कोई टिप्पणी नहीं की है।

आज कोर्ट में चारों आरोपियों से पूछताछ
पशु चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी की जांच कर रही पुलिस आज कोर्ट में चारों आरोपियों से आगे की पूछताछ के लिए याचिका दाखिल कर हिरासत मांग सकती है। चारों आरोपियों मोहम्मद आरिफ, नवीन, चिंताकुंता केशावुलु और शिवा को शुक्रवार को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था। अभी आरोपी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं।

Previous articleहैदराबाद/संभल रेपकांड पर बोले आजम खान कहा, देश के लिए ऊपर वाले से दुआ करें…
Next articleLIVE: Rajya Sabha MP Sanjay Singh’s press conference on onion issue

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here