नई दिल्ली। आईटी कंपनी हैप्पीएस्ट माइंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने बताया कि मार्च 2021 तिमाही में उसका संचयी मुनाफा कई गुना बढ़कर 36.05 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होने वाली कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 5.30 करोड़ रुपए का मुनाफा हासिल किया था। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी आय 220.71 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि के 186.35 करोड़ रुपये के मुकाबले 18.4 प्रतिशत अधिक है। हैप्पीएस्ट ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की सबसे उल्लेखनीय बात हमारा सफल आईपीओ था। वित्त वर्ष 2021-22 में हम कारोबार में 20 प्रतिशत वृद्धि हासिल करने की कोशिश करेंगे, जैसा कि आईपीओ के समय जिक्र किया गया था।