मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर के नडियार गांव में हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। यह घटना मीनापुर के पानापुर ओपी के नडियार गांव के पास एनएच-28 पर हुई है। सभी घायलों को एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मृतकों की डेड बॉडी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। हादसे का शिकार हुए लोगों की समाचार लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पाई थी।
सड़क हादसे में बस और ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गए। एएसपी (वेस्ट) सैयद इमरान मसूद ने बताया कि बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई, इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। बस बारात की है। बताया जाता है कि गायघाट से मोतीपुर क्षेत्र में बस से बारात आई थी और लौटते समय एक होटल पर रुकी हुई थी। बस के पीछे भी कुछ लोग खड़े थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने सड़क पर खड़े लोगों को रौंदते हुए बस में जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक वहीं पलट गया।
बताया जाता है कि हादसे के बाद ट्रक का चालक और खलासी फरार हो गए। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। एनएच-28 पर एक लेन में आवागमन बाधित है, जिसे चालू कराने में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस बस के नंबर के आधार पर हादसे के शिकार हुए लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Previous articleदिल्ली-यूपी में हवाला के जरिए धर्म परिवर्तन के मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय करेगा
Next articleटि्वटर के भेजे गए नोटिस पर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा- सार्वजनिक करो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here