मदरलैंड संवाददाता, आशीष कुमार/ पटना
15 वर्षों से सुशासन का दंभ भरने वाले सुशासन बाबू के राज में सब कुछ जायज है। यानी कि पाप करते जाओ और प्रमोशन पाते जाओ। बिहार में अफसरशाही के बलबूते चल रही सुशासन के राज ने एक अनोखा फैसला करते हुए पिछले दिनों होमगार्ड जवान के साथ बदसलूकी से पेश आने वाले और कान पकड़कर उठक बैठक कराने वाले अररिया की कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को बिहार सरकार ने प्रमोशन देकर अररिया से स्थानांतरण करते हुए उप निदेशक प्रशिक्षण कार्यालय अपर कृषि निदेशक (प्रसार) पटना में योगदान करने का आदेश जारी किया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों लॉक डाउन के वजह से अपनी सरकारी गाड़ी से अररिया के तत्कालीन कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार कहीं जा रहे थे। होमगार्ड के जवान ने कृषि पदाधिकारी से गाड़ी का पास मांग लिया। इतने में कृषि पदाधिकारी आग बबूला हो गए और होमगार्ड जवान को भद्दी भद्दी गाली देते हुए कान पकड़कर उठक बैठक भी कराया था। यह खबर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इस मामले में कृषि पदाधिकारी के खिलाफ ऑन ड्यूटी जवान के साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
गौरतलब है कि उस समय बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने भी जवान के साथ हुई घटना पर कड़ी नाराजगी जताई थी।आज के पदोन्नति ने पुलिस के मनोबल को कितना गिराया है ये समझने में कोई दिक्कत नही है।आज इस फैसले से डी0जी0पी0 बिहार भी बेवस दिखे रहे है।