कोरबा  कोरबा जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जिसमें गाॅव में भी पाॅजीटिव व्यक्ति लगातार जाॅच कराकर होम आईसोलशन में रहते हुए चिकित्सकों की देख रेख में ठीक हो रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोेग संयम एवं साकारात्मक विचार से हीे घर में रहकर ठीक होने के साथ साथ अपने परिवार एवं गाॅवों के लोगो को भी सजग कर रहे है। एक रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों से होम आईसोलेशन में रहते हुए अब तक केवल 2 व्यक्ति की ही मृत्यु हुई है। कुछ व्यक्तियों की हाॅस्पिटल में मृत्यु हुई है। अधिकांश मरीजों घर पर हीे ठीक हो रहे है। वर्तमान में गाॅवों में अभी लगभग चार हजार एक्टीव मरीज है। तथा कुछ लोग हाॅस्पिटल में अपना इलाज ले रहे है।
जिला पंचायत होम आईसोलशन कंट्रोल रूम में चोबीस घण्टे लगातार डाॅक्टर उपस्थित रहते हुए मरीजों को अपने निगरानी में रखते है। साथ ही शिक्षकों की टीम भी लगातार डाॅक्टरों का सहयोग करते हुए मरीजों को अपनेपन का अभास कराते हुए अच्छी-अच्छी सलाह देते है, जिससे मरीजों के मनोबल में बढ़ोत्तरी कर उनके स्वास्थ्यलाभ में सहायक साबित हो रहे है।

Previous articleउरगा पुलिस ने तीन अलग प्रकरण में 30 लीटर हाथ भट्टी का बना महुआ शराब जप्त किया
Next articleजिले के इस गांव में जारी हुआ फरमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here