मदरलैंड संवाददाता, जमुआ/प्रतिनिधि
प्रवासी मजदूरों का होम कोरण्टाईन कर सरकार लाखों करोड़ो ग्रामीणों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है।ऐसा हमलोग अपने पंचायत में नही होने देंगे।उक्त बातें जमुआ प्रखण्ड के बदडीहा1 पंचायत के ग्रामीणों ने एक स्वर में मंगलवार को समन्वय समिति की बैठक में कहीं।ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधियों के संग लेढा सेमर में बैठक कर रहे थे।बैठक में प्रवासी मजदूरों के गृह वापसी से गांवों में लोगो के डरे सहमे होने वजह और इसका निराकरण पर चर्चा हो रही थी।ग्रामीणों ने उत्क्रमित विद्यालय बारा टांड़ में सामूहिक कोरण्टाईन सेंटर बनाने का निर्णय लिया।ग्रामीणों ने कहा सबसे बड़ी सभा ग्रामसभा है और इसके निर्णय को कोई काट नही सकता।बैठक में प्रवासी मजदूरों के सामूहिक कोरण्टाईन के खर्च आपसी सहयोग से वहन करने की बात कही गई।नवडीहा ,जरिडीह सहित कई पंचायतों में कोरण्टाई न सेंटर है।तो रेम्बा,चुंगलखार, धुरगदगी,चुंगलो,केंदुआ, प्रतापपुर,पोबी,पालमो,फ़त हा,करिहारी जैसे पंचायतों में कोरण्टाईन सेंटर को एक्टिवेट करने में पंचायत प्रतिनिधि कोई रुचि नही ले रहे हैं।