मदरलैंड संवाददाता,
जमुआ (गिरिडीह )होम कोरण्टाई न का बदडीहा,करिहारी रेम्बा मल्हो सहित विभिन्न गांवों के ग्रामीण कड़ा विरोध किये हैं।बावजूद कुछ जगहों पर लोग अपने परिजनों को होम कोरण्टाई न के नाम पर घरों में रख रहे हैं।इसका विरोध बदडीहा 01 पंचायत के लोगों ने करते हुए गांव से तीन किलोमीटर दूर प्रवसियो को कोरण्टाईन करने का फैसला लिया है।पंचायत में रामनवमी के समय से ही दो दो कोरण्टाईन सेंटर सफलतापूर्वक संचालित हैं।इस बार थोक मात्रा में प्रवासी दिल्ली,मुंबई और सूरत से आ रहे हैं।इसलिए ग्रामीणों ने इस चुनौती को संजीदगी से लिया है।लेढा सेमर गांव से 3 किलोमीटर के फासले पर जंगल मे बन्द दो ढाबे एवं एक मकान में परिवार सहित लौटे प्रवासियों को कोरण्टाईन करवाया गया है।वहीं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बारा टांड़ में शेष लोगो को कोरण्टाईन किया गया है। घर मे कोरण्टाईन हो रहे हैं लोगो के कोरण्टाईन रूम के पास न तो शौचालय हैं और न पानी की ब्यवस्था।ऐसे में इनके बाहर निकलने की संभावना बढ़ती ही है