मदरलैंड संवाददाता, देवघर

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि बाहर से आ रहे प्रवासी श्रमिक, मजदूर तथा अन्य लोग जो कि जिला पहुंच रहे है, उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया जा रहा हैं। ऐसे में उनकी पूर्ण निगरानी और सुरक्षा हेतु क्वारंटाइन निगरानी कार्ड बनाया गया है। जिसमे उक्त व्यक्ति से जुड़ी सारी जानकारियों के साथ होम क्वारंटाइन अवधि में सरकार व चिकित्सकों द्वारा जारी गाइड लाइन के साथ कोरोना के लक्षण और बचाव से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई है। इसके अलावे क्वारंटाइन कार्ड में मरीज के ट्रेसिंग से जुड़ी जानकारियों के अलावा जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी हेल्पलाइन नंबर की सूची के साथ सरकार द्वारा जारी सभी टोल फ्री नंबर भी दिए गए हैं, ताकि होम क्वारंटाइन व्यक्ति अपनी समस्या या किसी प्रकार की जानकारी घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सके।
सबसे महत्वपूर्ण क्वारंटाइन निगरानी कार्ड के माध्यम से बाहर से आने वाले लोगों को ट्रेस करने के साथ उनसे जुड़ी जानकारी और आवागमन की गतिविधियों की निगरानी करने में भी अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को अब और सहूलियत होगी।
■ होम क्वारंटाइन व्यक्तियों की होगी सख्त निगरानी:- उपायुक्त….
उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने जिले में बाहर से आने वाले सभी नागरिकों को अनिवार्य रूप से जांच के साथ होम क्वारंटाइन नियमों का पालना सख्ती से करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अब होम क्वारंटाइन पर रखे गए नागरिकों की निगरान अलग-अलग टीमों रखी जाएगी। इसके लिए कार्मिकों व होमगार्ड को नियुक्त किया जाएगा।
ज्ञात हो कि बाहर से आ रहे छात्र, प्रवासी श्रमिकों व अन्य लोगों का सबसे पहले स्वास्थ्य जांच कर उन्हें होम क्वारंटाइन में 14 दिनों तक रहने का निदेश दिया गया है।

Click & Subscribe

Previous articleदो पक्षों के बीच मारपीट,एसी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
Next articleमुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज तंगहाली की जिंदगी जी रहे एक व्यक्ति को  रिक्शा प्रदान किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here