बता दे कि पुरैनी प्रखंड अंतर्गत कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर होम क्वारेंटाइन किए गए अन्य राज्यों से आए करीब 411 लोगों की पुनः जांच की गई। स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि प्रखंड चिकित्सा प्रभारी विनय प्रसाद कृष्ण के नेतृत्व में प्रखंड के सभी 9 पंचायतों में स्वास्थ्य कर्मचारियों की चार अलग-अलग टीम पुरैनी पंचायत में 30, मकदमपुर पंचायत में 29, वंशगोपाल पंचायत में 50, दूसरी टीम ने सपरदह पंचायत में 57, नरदह पंचायत में 51, तीसरी टीम ने औराय पंचायत में 76 दुर्गापुर पंचायत में 23 एवं चौथी टीम ने कुरसंडी पंचायत में 79 गणेशपुर पंचायत में 16 लोगों के स्वास्थ्य की पुनः जांच की। स्वास्थ्य कर्मियों ने जांच के बाद सभी 411 लोगों को कहा कि आप लोग घर में ही रहें और वह भी पूर्णरूपेण संयमित होकर। जांच किए हुए सभी लोगों के हाथों पर निशान भी लगाया गया और साथ ही उन्हें एक पोस्टर भी दिया गया, जिसे सभी अपने घर के सामने लगाएंगे। बुधवार को होम क्वारेंटाइन किए गए लोगों की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी।