नई दिल्ली । कार बनाने वाली ह्यूंदै कंपनी की ह्यूंदै आई 20 के अस्टा ट्रिम कार की 85 फीसदी से ज्यादा सेल हुई। 40 दिन के अंदर तीस हजार से ज्यादा बुकिंग हुई है। कार बाजार में इस कार ने धमाल मचाया हुआ है। इसके अलावा 10 फीसदी डिमांड ड्यूल टोन वेरियंट की रही। कंपनी अब तक इस कार की 10,000 से ज्यादा यूनिट डिलिवर हो चुकी है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.80 लाख रुपये है। वहीं टॉप मॉडल 11.18 लाख रुपये (1.0एल अस्टा पेट्रोल डीसीटी) है। वहीं डीजल मॉडल की कीमत 8.20 लाख रुपये से 10.60 लाख रुपये है।
नई आई20 दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है।इस कार में 10.25-इंच स्क्रीन के साथ फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐम्बिऐंट लाइटिंग, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, की-लेस एंट्री, पुश बटन स्मार्ट और बोसe प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं। इनके अलावा कार में वेंटिलेटेड सीट्स, 6-एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा और ऑडियो कंट्रोल जैसी खूबियां भी दी गई हैं। पेट्रोल यूनिट्स 1.2एल, 4 सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0एल, 3 सिलिंडर टर्बो इंजन के साथ आती है जो 83बीएचपी पावर और 115एनएम टॉर्क जेनेरेट करता है। वहीं 1.0एल टर्बो पेट्रोल इंजन 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक और आईएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है। डीजल मॉडल 1.5एल, 4 सिलिंडर इंजन के साथ आता है जो 100बीएचपी पावर जेनेरेट करता है।

Previous article 2021 में फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी एमजी -धांसू फीचर्स के साथ आएगी नई एमजी हेक्टर
Next articleबर्फीले तूफान के कारण अमेरिका में कोरोना टीकाकरण अभियान हो सकता हैं प्रभावित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here