दिल्ली सरकार की ओर से बीते कल यानी सोमवार को देर रात डीटीसी की बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर का तोहफा मिल चुका है। बता दें कि हाल ही में सरकार की तरफ से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक महिलाओं को डीटीसी की एसी और नॉन एसी बसों में सफर के लिए सिंगल जर्नी ट्रैवल पास जारी किया जाएगा। वहीं महिलाएं इन बसों में टिकट भी खरीद सकती हैं और इस अधिसूचना को सभी डीटीसी बसों के लिए मंगलवार से यानी आज से लागू किया जा चुका है। बता दें कि इसी के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल त्यागराज स्टेडियम में चल रहे सिविल डिफेंस कर्मियों के बस मार्शल प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर पहुंचे और इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, सभी दिल्लीवासी एक परिवार की तरह हैं। मैं इस परिवार के बड़े बेटे की तरह हूं। इसलिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए अधिक चिंतित रहता हूं।

बसों में होगी मार्शलों की तैनाती
इसी के साथ आगे उन्होंने कहा, अब बसों में 13000 मार्शल हो जाएंगे। सभी बसों में इनकी तैनाती होगी। पहले बसों में 3400 मार्शल थे। इन सभी की ड्यूटी शिफ्ट में होगी। इसी के साथ सीएम ने मार्शलों से कहा कि, बस में मेरी बहनों, माताओं व बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब आपके हाथ में है लेकिन क्या केवल बसों में सड़कों पर नहीं यह सवाल अब भी जारी है। बता दें कि इस दौरान उन्होंने कहा, मार्शल बस में हर तरह की आपात स्थिति से तो निपटेंगे ही, बीमार की मदद भी करेंगे। कल से बसों में महिलाओं का किराया उनका यह भाई देगा। दिल्ली सरकार ने महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई पहल की हैं।

नवंबर से दो लाख स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी..
इसी के साथ उन्होंने बताया, तीन लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जबकि नवंबर से दो लाख स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी और बसों में तैनात 13 हजार मार्शलों में 6 हजार सिविल डिफेंस कर्मी हैं, जबकि 7 हजार पूर्व होमगार्ड हैं। उन्होंने बहुत अच्छा काम करने वाले 15 मार्शल को सम्मानित किया और उम्मीद जताई कि इसी तरह भविष्य में भी बस मार्शल यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ आपात स्थिति में उनकी मदद करेंगे।

Previous articleभाजपा ने संगठनात्मक चुनाव के लिए बनाई “रणनीति”
Next article“जस्टिस शरद अरविंद बोबडे” सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here