मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के बीच बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की बात सामने आने के बाद से हर दिन इससे जुड़ी नई जानकारी हाथ लग रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हाथ लगे एक ड्रग पैडलर ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर बॉलीवुड सितारों के घर तक ड्रग्स पहुंचती कैसे थी। ड्रग पैडलर की मानें तो फूड डिलीवरी करने के बहाने ड्रग्स को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम किया जाता है। जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड में जब से ड्रग्स कनेक्शन का मामला सामने आया है तब से अब तक 18 से अधिक लोगों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम पकड़ चुकी है। ऐसे ही एक ड्रग्स पैडलर उस्मान अनवर अली को 24 सितंबर को ओशिवारा इलाके से गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी की टीम ने उसके पास से साढ़े 5 लाख की एमडी ड्रग्स बरामद की थी। उस्मान ने पूछताछ में एनसीबी को बताया कि फूड डिलीवरी करने के बहाने वह कई टीवी कलाकारों के घर पर ड्रग्स की सप्लाई किया करता था। एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक उस्मान ने पूछताछ के दौरान कई कलाकारों के नाम भी बताए हैं, जिनके घर पर वह ड्रग्स की सप्लाई कर चुका है या करता रहता है। उस्मान के कबूलनामे के बाद से बॉलीवुड के कई सितारे एनसीबी के रडार पर आ गए हैं। गौरतलब है कि इस पूरे मामले में एनसीबी प्रमुख राकेश अस्थाना ने रविवार को एक बैठक बुलाई थी। बैठक में बॉलीवुड में ड्रग्स नेटवर्क का पूरी तरह से पता लगाने के लिए हरी झंडी दे दी गई है।