नई दिल्ली । बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपनी अगली ‎फिल्म ‘धाकड़’ की तैयारी में जुट गई हैं। इस फिल्म के लिए कंगना प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा ले रही हैं, जिसकी फोटो एक्ट्रेस ने शेयर की हैं। इन फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने अपनी बात भी कही है। कंगना ने अपनी प्रोस्थेटिक मेकअप की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘आज धाकड़ के लिए प्रोस्थेटिक सेशन पूरा हो गया है। फिल्म की शूटिंग जनवरी से शुरू होगी। भारतीय सिनेमा के एक नए युग की शुरुआत। पहली बार ऐसी एक्शन/ थ्रिलर फ्रेंचाइजी फिल्म में लीड रोल में एक महिला नजर आएगी। इस अवसर को देने के लिए टीम को धन्यवाद।’ बता दें ‎कि प्रोस्थेटिक मेकअप एक अडवांस मेकअप प्रक्रिया है। इसका इस्तेमाल आजकल लगभग सभी स्टार्स करने लगे हैं। इस प्रक्रिया के जरिए शरीर के अंगों को मनचाहा आकार दिया जाता है। हालां‎कि कंगना इससे पहले थलाइवी फिल्म के लिए भी इस प्रक्रिया का प्रयोग कर चुकी हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘धाकड़’ के अलावा कंगना की एक और फिल्म की तैयारियां चल रही हैं। इस फिल्म का नाम ‘तेजस’ है और इसमें कंगना एक पायलट का रोल निभाएंगी। इस फिल्म का पोस्टर भी कुछ दिनों पहले कंगना शेयर कर चुकी हैं। बता दें ‎कि कंगना बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनका नाम हमेशा से विवादों में रहा है। वह एक तरफ फिल्‍मों में अपने अभिनय की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं,निजी जिंदगी में भी एक्ट्रेस काफी चर्चा में रही हैं। कंगना आजकल हर एक मुद्दे पर खुलकर बोलती नजर आती हैं।

Previous article आ‎थिया शेट्टी ने फूलो से ढके चेहर की तस्वीर की साझा, केएल राहुल ने दी प्र‎ति‎क्रया
Next article डॉक्टर के पास विजिट जाती नजर आई अनुष्का शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here