मुंबई । संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की रिलीज को पांच साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फिल्म में अपने मस्तानी के किरदार को याद ‎किया है। उन्होंने कहा ‎कि उनका किरदार जुनून से भरा हुआ था। दीपिका ने फिल्म निर्माता के साथ अपने किरदार में एक तस्वीर पोस्ट की। दीपिका ने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा ‎कि “चाहे प्यार हो या युद्ध, मस्तानी ने अपने जुनून से, अपने भाग्य को लिखा है, चाहे वह कितना भी खतरनाक क्यों न हो। वह कभी नहीं झुकीं और हमेशा एक गरिमा और एक प्यार के साथ अपने आधार को मजबूत किया है।” बता दें ‎कि इस फिल्म में दीपिका के पति रणवीर सिंह ने मराठा पेशवा बाजीराव प्रथम और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बाजीराव की पहली पत्नी काशीबाई के रूप में अभिनय किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका को क्रिकेट ड्रामा 83 की रिलीज का इंतजार है और निर्देशक शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म में भी काम कर रही हैं।

Previous article मिलिंद ने ताजा की मॉडलिंग की पुरानी यादें -फैंस के ‎लिए शेयर की कुछ तस्वीरें
Next article सलमान खान ने ‘अंतिम- द फाइनल ट्रुथ’ से आयुष शर्मा का ‘दमदार’ फर्स्ट लूक किया पेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here