मुंबई । अभिनेत्री अंगिरा धर थ्रिलर फिल्म ‘मेडे’ के कास्ट में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और रकुल प्रीत के साथ नजर आएंगी। इस ‎फिल्म में अंगिरा एक वकील के किरदार में नजर आएंगी। ‎‎फिल्म में शा‎मिल होने पर अं‎गिरा ने कहा ‎कि “अमिताभ सर और अजय सर जैसे हमारी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों संग स्क्रीन साझा करने के लिए मैं वाकई में बेहद रोमांचित और उत्साहित हूं। यह एक काफी उल्लेखनीय सफर होने जा रहा है। मिस्टर देवगन द्वारा निर्देशित किए जाने का अब और इंतजार नहीं हो रहा है।” इस फिल्म को अजय देवगन द्वारा निर्देशित और निर्मित किया जा रहा है। इस फिल्म के साथ अमिताभ बच्चन और अजय देवगन एक-दूसरे के साथ लगभग सात साल बाद काम करने जा रहे हैं। ये दोनों साल 2013 के अगस्त में आई फिल्म ‘सत्याग्रह’ में आखिरी बार साथ नजर आए थे। इस फिल्म में अजय एक पायलट के किरदार में नजर आने वाले हैं और रकुल उनकी को-पायलट के किरदार में दिखेंगी। बता दें ‎कि अंगिरा अब से पहले ‘कमांडो 3’ में नजर आई थीं।

Previous article लोगों के ‎निशाने से बचने में सफल रहे विजय वर्मा
Next article भारत ने दूसरे टी20 में जीत के साथ ही सीरीज पर कब्जा किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here