मुंबई। अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा फिल्म “संदीप और पिंकी फरार” में एक बार ‎फिर साथ नजर आने वाले हैं। इससे पहले यह जोड़ी साल 2012 में आई फिल्म “इश्कजादे” में नजर आई थी। इस फिल्म के ही एक दृश्य में अ‎‎भिनेत्री ने अर्जुन को थप्पड़ मारा है। इस बारे में अर्जुन ने कहा ‎कि “महिलाओं के प्रति हिंसा का मुद्दा मेरे जैसे किसी इंसान के लिए बेहद गंभीर है, जो महिलाओं से घिरे एक माहौल में रहकर बड़ा हुआ है। मेरा यह मानना है कि जब आप किसी किरदार को निभाते हैं, तो आपको अपने निजी जीवन से बाहर निकलने की जरूरत पड़ती है, क्योंकि आपको किसी भूमिका को निभाने के लिए ही परियोजना में शामिल किया गया है। ऐसे लोग भी हमारे समाज में है, यह दिखाना पड़ता है।” फिल्म के बारे में उन्होंने आगे बताया, “मुझे इस फिल्म में भी परिणीति ने थप्पड़ मारा है जैसा कि “इश्कजादे” में मारा था। लेकिन ऐसा किसी दबाव में रहकर नहीं हुआ है, क्योंकि आपने स्क्रिप्ट पढ़ रखी है। किरदार को लेकर जो मांग है उसे समझा है, स्थितियों को जाना है और फिर कहीं न कहीं आप भावनात्मक रूप से उस किरदार के साथ जुड़ जाते हैं। रही बात मेरा किसी लड़की पर हाथ उठाने की, तो शायद ही मैं ऐसा कोई किरदार कभी निभाऊं।”

Previous articleएचएमडी बना रही कोरोना वैक्सीन के लिए हर मिनट 3000 सीरिंज
Next articleतीन भाइयों ने ‎मिलकर पीया सैनिटाइजर, हुई मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here