पुलिस परिवार कल्याण सोसायटी (पीएफडब्ल्यूएस) ने श्रीमती अनु अस्थाना, अध्यक्ष पीएफडब्ल्यूएस के नेतृत्व में, *गांधी स्मृति दर्शन समिति* (जीएसडीएस) के सहयोग से “गांधीजी के जीवन” पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करके *आजादी का अमृत महोत्सव* मनाया। पुलिस परिवारों को राष्ट्रपिता के आदर्शों और जीवन से अवगत कराने के उद्देश्य से 02 से 17 अक्टूबर 2021 तक आयोजित किया गया था। ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ‘बापू क्विज’ सभी पुलिस परिवारों के लिए खुली थी और इसमें दो थे इसमें 20 वर्ष से कम और अधिक आयु के बच्चों सहित पुलिस कर्मियों के परिवारों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। दोनों श्रेणियों में विजेताओं- अनुष्का, पिंकी और कशिश (20 वर्ष से कम में) मीनू, रक्षांत और सेवेया (20 वर्षों से ऊपर) को श्रीमती अनु अस्थाना, अध्यक्ष की उपस्थिति में विजय गोयल वाइस चेयरमैन, जीएसडीएस द्वारा पुरस्कार गांधी स्मृति दर्शन समिति 5, तीस जनवरी मार्ग पर आयोजित एक समारोह में प्रदान किए गए। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने इस ऐतिहासिक इमारत में अपने अंतिम 144 दिन बिताए। जीएसडीएस द्वारा विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र और ‘हिस्ट्री ऑफ माई एक्सपेरिमेंट्स विद ट्रुथ’ पुस्तक प्रदान की गई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विजय गोयल द्वारा पीएफडब्ल्यूएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों को ‘चरखा’ और गांधीजी आत्मकथा भी भेंट की गई। दीपांकर निदेशक, जीएसडीएस ने अपने सामाजिक शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जीएसडीएस की विभिन्न पहलों की जानकारी दी। अनु अस्थाना, अध्यक्ष पीएफडब्ल्यूएस ने इस बात पर जोर दिया कि हमारे राष्ट्रपिता को वास्तविक श्रद्धांजलि हमारे जीवन में सत्य, अहिंसा, विनम्रता, समता के मूल्यों को हमारे जीवन में और हमारी पुलिस परिवार के जीवन में शामिल करना होगा l विजय गोयल वाइस चेयरमैन, जीएसडीएस ने युवाओं और पुलिस परिवारों में गांधीवादी मूल्यों को विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Previous articleसंकल्प महारैली आज, भीड़ जुटाने को भाजपाईयों ने झोंकी ताकत
Next articleखानपुर में बालिकाओं की सुरक्षा हेतु लांच किये गये गौरा शक्ति ऐप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here