आज यानी 1 मई को इंटरनेशल लेबर-डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी मजदूरों को शुभकामनाएं दी है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर मैं सभी श्रमिक बंधुओ को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। भारत की विकास यात्रा के सहभागी सभी श्रमिकों के परिश्रम, संकल्प एवं समर्पण का मैं अभिनंदन करता हूँ. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए कहा कि श्रम शक्ति का संरक्षण एवं श्रम कल्याण प्रधानमंत्री जी का संकल्प है। श्रमेव जयते!।

बता दे कि इसके साथ की यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर लिखा कि इस साल कोरोना काल में एक अलग तरह का ‘श्रमिक दिवस’ है। देश के कई राज्यों में मजदूर घरों से दूर बिना काम और पैसे के परेशान हैं, इस वजह से इस साल इस दिन किसी शुभकामना या बधाई देने का अवसर तो नहीं है परंतु श्रमिक अपनों के पास घर सुरक्षित पहुँच पाएं, ये कामना तो हम कर ही सकते हैं।

सोशल मीडिया पर राजनाथ सिंह और अखिलेश यादव के अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर लिखा कि विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर भारत की प्रगति और खुशहाली में अद्वितीय भूमिका निभाने वाले सभी श्रम योगियों को सलाम करता हूँ। ‘श्रमेव जयते’ के मंत्र के साथ मोदी सरकार अपने कठिन परिश्रम और संकल्प से भारत को विश्व में अग्रणी बनाने वाले श्रमिकों के कल्याण के लिए निरंतर कटिबद्ध है।

Previous articleमध्यप्रदेश के इंदौर शहर में अब तक 28 नए संक्रमित मरीज मिले
Next articleमिलिए उप्र के इस कोरोना योद्धा से जो 24 घंटे मरीजों की सुरक्षा में है तैनात…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here