मदरलैंड सम्वादाता, बेतिया

नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि जिला मुख्यालय के चार प्रमुख व सबसे बड़े स्कूलों में आवागमन से सम्बंधित दुर्गाबाग मंदिर से केआर स्कूल रोड के नवनिर्माण का कार्यदेश संवेदक विकास कुमार सिंह के प्रतिनिधि को दिया जा रहा है। इस लिंक रोड के वर्षों से जर्जर व सकरी होने के कारण, केआर स्कूल, संत जेवियर प्लस टू स्कूल, एजी मिशन चर्च स्कूल एवं नोट्रेडम हाई स्कूल में आने जाने वाले हजारों विद्यार्थियों को रोज परेशानी होती है। रोड की चौड़ाई कम होने के कारण स्कूल बसों व अन्य बड़े वाहनों के आने जाने में समस्या होती है। सभापति श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस रोड के जीर्णोद्धार के साथ दोहरीकरण भी कराया जायेगा। करीब 22 फीट की चौड़ाई में बनने को स्वीकृत इन रोड के नव निर्माण पर 1 करोड़ 47 लाख 13,042 की लागत आयेगी। उन्होंने बताया कि वर्षों से जर्जर इस की रोड के नवनिर्माण की योजना के ई.टेंडरिंग की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि रोड का निर्माण शुरू होने से पूर्व प्राक्कलन व मानक स्वरूप की जानकारी से जुड़ा एक नोटिस बोर्ड कार्यस्थल पर संवेदक द्वारा लगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश नप के अभियंता को दिये गये हैं। सभापति ने बताया कि उपरोक्त स्कूलों के प्रबंधन के साथ वन विभाग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर समेत अनेक डीएफओ का कार्यालय तथा भंडार के अलावें भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता का कार्यालय भी इसी रोड में होने से इससे संबंधित लोगों को आने जाने में समस्या होती रही है। नप सभापति ने बताया कि इन सारी समस्याओं का निदान  चालू माह में ही निर्माण कार्य प्रारंभ होने से अब हो जायेगा।मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय एवं कनीय अभियंता सुजय सुमन मौजूद रहे।

Click & Subscribe

Previous articleमदरलैंड वॉईस अखबार में छपी खबर का हुआ असर , एसडीओ ने लिया संज्ञान
Next articleभारत- तिब्बत सहयोग मंच BTSM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here