नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भारत ने सबसे कम समय में 10 करोड़ कोरोना रोधी टीके लगाकर कीर्तिमान स्थापित कर दिया। इस लक्ष्य को हासिल करने में भारत को 85 दिन, अमेरिका को 89 दिन और चीन को 102 दिन लगे। इस लिहाज से भारत का टीकाकरण अभियान विश्व में सबसे तेज है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वैश्विक स्तर पर दी जा रही टीके की खुराक के मामले में भारत शीर्ष पर बना हुआ है। देश में प्रतिदिन औसतन 38,93,288 टीके लगाए जा रहे हैं। मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक किए गए टीकाकरण का 60.62 प्रतिशत आठ राज्यों में हुआ है जिनमें महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और केरल शामिल हैं। 9 अप्रैल को टीकाकरण अभियान के 84वें दिन वैक्सीन की 34,15,055 खुराक दी गई। जिनमें से 30,06,037 लाभार्थियों को पहली खुराक और 4,09,018 लाभार्थियों दूसरी खुराक प्राप्त हुई। शनिवार शाम साढ़े सात बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक देश में टीके की कुल 10,12,84,282 खुराक दी जा चुकी हैं। देश में 16 जनवरी से सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को, दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई। इसके बाद 1 मार्च से शुरू हुए अगले चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 45 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के ऐसे लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है जो पहले ही अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं। अब देश में 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को टीके की खुराक दी जा रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी भारत में सबसे तेज टीकाकरण को दर्शाने वाला एक चार्ट ट्वीट किया और इसे स्वस्थ एवं कोविड मुक्त भारत के लिए मजबूत प्रयास करार दिया। देश भर में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई थी। देशव्यापी टीकाकरण के दौरान 85वें दिन शनिवार रात आठ बजे तक कुल 29,65,886 खुराक दी गईं।

Previous articleघरवालों से छुपकर लिया था कोरोना का पहला टीका
Next articleदेश में हर दिन रिकॉर्ड क्यों तोड़ रहा है कोरोना वायरस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here