मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ने 100 करोड़ रुपये की रिश्वत के आरोपों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को समन जारी करके उनसे जांच एजेंसी के सामने पेश होने को कहा है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने 100 करोड़ रुपये की रिश्वत के आरोपों के सिलसिले में अनिल देशमुख के दो साथियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पीएमएलए के प्रावधानों के तहत करीब नौ घंटे की पूछताछ के बाद अनिल देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे को गिरफ्तार किया गया।
ईडी के अधिकारियों ने आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसी के मुंबई में बलार्ड एस्टेट स्थित ऑफिस में हुई पूछताछ के दौरान दोनों लोग सहयोग नहीं कर रहे थे। जांच एजेंसी ने मुंबई में दोनों लोगों, अनिल देशमुख के मुंबई और नागपुर वाले घरों पर छापेमारी की। बाद में दोनों को पूछताछ के लिए ईडी के ऑफिस लाया गया था। उन्होंने बताया कि दोनों को शनिवार को मुंबई में विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां ईडी पूछताछ के लिए उनकी हिरासत का अपील करेगी। प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल देशमुख और अन्य के खिलाफ मामला तब दर्ज किया गया, जब सीबीआई ने बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के तहत दर्ज एक मामले में पहली जांच शुरू की। कोर्ट ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की तरफ से अनिल देशमुख के खिलाफ लगाए गए रिश्वत के आरोपों के संबंध में जांच एजेंसी को जांच का निर्देश दिया था।

Previous articleमौसम विभाग ने देश के अधिकांश हिस्सों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट
Next articleपीएम संग बैठक में नहीं मिला कोई आश्वासन -हमें राज्य में चुनाव से इनकार नहीं: युसुफ तारीगामी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here