स्पेन l के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने फेलेसियानो लोपेज को 4-6, 7-6 (5), 6-4 से हराकर पेरिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया है। इसी के साथ ही नडाल 1000 एकल मैच जीतने वाले विश्व के चौथे खिलाड़ी बन गये हैं। नडाल ने लोपेज पर जीत के साथ ही यह अहम उपलब्धि अपने नाम की है। इसी के साथ ही नडाल ओपन इरा में 1000 एकल मैच जीतने वाले खिलाड़ियों के विशिष्ट क्लब में भी शामिल हो गये हैं। नडाल से पहले टेनिस में 1000 या इससे ज्यादा एकल मैच जीतने के मामले में जिम्मी कोनर्स (1,274-283), रोजर फेडरर (1,242-271), इवान लेंडल (1,068-242) हैं।
नडाल ने खुशी व्यक्त करते हुए है, “1000 मैच जीतने का अर्थ है कि मैं उम्रदराज हो गया हूं। इसका मतलब है कि मैंने लंबे समय तक अच्छी टेनिस खेली है। इस आंकड़े पर पहुंचने का मतलब है कि मैं काफी वर्षों से अच्छा खेल रहा हूं। यह ऐसी चीज है जो मुझे खुशी देती है।” उन्होंने कहा, “मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने यहां तक पहुंचने में मेरी सहायता की है।

Previous articleराहुल बोले, राष्ट्रीय आपदा है रोजगार की कमी
Next articleप्रायवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन सौंपा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here