मुलताई। कामथ में 11 वर्ष की बच्ची एवं महिला की नृशंस हत्या उनके ही घर में कर दी गई, हत्यारा फरार है, लोगों में दहशत है, आखिर पुलिस क्या कर रही है। हत्या के 9 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं और हत्यारा बाहर घूम रहा है, आखिर इतनी लापरवाही भाजपा के शासन में कैसे बर्दाश्त की जा सकती है। यह तेवर जिला पंचायत सदस्य ने मंगलवार थाना पहुंचकर पुलिस को दिखाए तथा हत्यारे को शीघ्र पकडऩे का कहा ताकि मुलताई जैसे शांतिप्रिय क्षेत्र में लोगों के रोष से शांति ना भंग हो। इस दौरान उनके साथ भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष हनी भार्गव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेश हिंगवे तथा परसराम घाघरे सहित भाजपा नेता प्रहलाद साहू, नमन अग्रवाल एवं सुनील बिहारिया मौजूद थे। राजा पंवार ने थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी से कहा कि लोग हमसे सवाल कर रहे हैं कि जब भाजपा बच्चियों एवं महिलाओं को लेकर इतनी संवेदनशील है फिर मुलताई में हुए इस जघन्य दोहरे हत्याकांड का पुलिस पर्दाफाश क्यों नही कर पा रही है। उन्होने कहा कि पुलिस हमेशा 24 घंटे में हत्या का खुलासा करने का दावा करती है लेकिन दोहरे हत्याकांड में पुलिस के हाथ में 9 दिन बाद भी हत्यारा नही होना कहीं न कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह खड़ा कर रही है। उन्होने कहा कि जिले में महिला अधिकारियों का बोलबाला होते हुए भी बच्ची एवं महिला की हत्या का पर्दाफाश नही हो रहा है यह बेहद गंभीर है इसलिए पुलिस को शीघ्र हत्यारे को पकडऩा चाहिए ताकि लोगों की दहशत कम हो सके।
पवित्र नगरी मे कैसे बिक रही अवैध शराब
जिप सदस्य राजा पंवार ने हत्या के साथ ही पवित्र नगरी में जगह-जगह बिक रही शराब पर भी सवाल करते हुए कहा कि आखिर कैसे नगर में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है। उन्होने कहा कि पुलिस शराब ठेकेदार के कहने पर सिर्फ आदिवासियों की कच्ची शराब ही पकड़ती है लेकिन जो शराब अवैध रूप से शराब ठेकेदार ही बिकवा रहा है उसे ना तो पुलिस पकड़ रही है और ना ही आबकारी विभाग। उन्होने कहा कि पवित्र नगरी में लगातार अवैध शराब बिकने से नगर की छवि धूमिल हो रही है वहीं युवा वर्ग आसानी से शराब मिलने से शराब का आदी हो रहा है। उन्होने कहा कि पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा जगह-जगह दबिश देकर अवैध रूप से बिकने वाली शराब को पकडऩा चाहिए नही तो इसके लिए भाजपा को आगे आना पड़ेगा।
शराब पकडऩे बनाई जाएगी टीम
राजा पंवार की मांगों को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने कहा कि हत्याकांड का खुलासा शीघ्र होगा तथा अवैध शराब के लिए वे तत्काल एक टीम गठित कर रहे हैं। थाना प्रभारी सोलंकी ने बताया कि नगर में अवैध रूप से शराब नही बिकने दी जाएगी साथ ही पूरे क्षेत्र पर निगाह रखी जा रही है। उन्होने कहा कि वे अभियान चलाकर अवैध रूप से बिक रही शराब पकड़ेगें जिसमे आबकारी विभाग भी शामिल होगा।