मदरलैंड संवाददाता, अररिया
अररिया – पलासी थाना पुलिस ने शनिवार की देर शाम बरदबट्टा पंचायत अंतर्गत बंगाबाड़ी गांव स्थित पानी से भरे गड्ढे में छिपाकर रखे 1250 बोतल कोर्डिनयुक्त नशीली दवा सीरप बरामद किया है।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त लिया है। हालांकि पुलिस आने की सूचना पर कारोबारी भागने में सफल रहे। इस घटना की बाबत थानेदार ने स्वयं के बयान पर पलासी थाना में चार कारोबारी के विरुद्ध केस दर्ज किया है। नामजदों में हसनपुर गांव के अमर चौधरी, बरदबट्टा के दयानंद चौधरी (यादव), डकैता गांव के चंदन यादव तथा बंगाबाड़ी गांव के अरुण मंडल शामिल हैं। पलासी थानेदार ओमप्रकाश ने कहा कि शनिवार की दोपहर को गुप्त सूचना मिली कि कारोबारियों ने बंगाबाड़ी गांव में बाहर से चार पहिया वाहन पर भारी मात्रा में नशीली दवा लेकर आया है। सूचना पर सहायक थानेदार संजय राम व पुलिस बलों के साथ छापेमारी के लिए पुलिस की टीम ने बंगाबाड़ी गांव पहुंचा। इसके बाद तलाशी के क्रम में बंगाबाड़ी स्थित अरूण मंडल के घर के पिछवाड़े पानी से भरे गड्ढे में छिपा कर रखा नशीली दवा को बरामद किया है। तलाशी के दौरान एक कार से भी नशीली दवा बरामद किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले फरार चारों कारोबारी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले में थानेदार के अलावे अनुसंधानकर्ता संजय राम ने संयुक्त रूप से कहा कि पुलिस शीघ्र ही फरार चारों कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।