मदरलैंड सम्वादाता,
बस के माध्यम से पहुंचाया गया संबंधित क्वारंटाइन सेंटर।
गुरुवार को 1300 प्रवासी श्रमिकों को साहिबजदा अजित सिंह नगर से लेकर गाड़ी संख्या-04542 पूर्वाह्न 10.55 बजे रेलवे स्टेशन बेतिया पहुंची। ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही सभी श्रमिकों को कतारबद्व तरीके से सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए प्राॅपर स्क्रीनिंग की गयी। तत्पश्चात उनके हाथों, सामानों को सैनेटाइज किया गया तथा उनकी संक्षिप्त विवरणी विहित प्रपत्र में संकलित की गयी। इसके बाद श्रमिकों को खाना का पैकेट, पानी बोतल आदि देकर बस के माध्यम से संबंधित प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाया गया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में रेलवे स्टेशन पर प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी, कर्मी, पैरामेडिक स्टाॅफ, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल आदि पुरी तरह मुस्तैद होकर अपने कर्तव्य का निवर्हन करते रहे। अपर समाहर्ता, नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त, रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, निदेशक, डीआरडीए, राजेश कुमार, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, ममता झा, डीपीओ, आईसीडीएस, डाॅ0 निरूपा कुमारी, सिविल सर्जन, डाॅ0 अरूण कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया, विद्यानाथ पासवान सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी संबंधित कर्मियों को बारंबार आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे।प्रवासी श्रमिकों की स्क्रीनिंग, सैनेटाइजेशन आदि कार्यों के लिए 19 काउंटर बनाये गये थे। वहीं खाना का पैकेट एवं पानी बोतल देने हेतु दो काउंटरों की व्यवस्था की गयी थी। वाहन पड़ाव के समीप अस्थायी शेड का निर्माण कराया गया है ताकि प्रवासी श्रमिकों को धूप से बचाया जा सके। स्टेशन परिसर में माइकिंग के द्वारा विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को प्रसारित किया जा रहा था।
गुरुवार को ही अलप्पुझा (केरल) से प्रवासी श्रमिकों को लेकर एक और स्पेशल श्रमिक ट्रेन बेतिया पहुँचने वाली है। इस ट्रेन का पहुँचने का निर्धारित समय अपराह्न 4.00 बजे बताया गया है।