मदरलैंड संवाददाता,

हसनपुरा(सीवान) ।प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में क्वारनटाइन सेंटर पर रखे गये अन्य प्रदेशों से आये 296 पैसेंजरों को रविवार को मेडिकल टीम द्वारा डिस्चार्ज किया गया। इस संबंध में बीडीओ डॉ० दीपक कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड स्तरीय क्वारनटाइन सेंटर से 144 तथा पंचायत स्तरीय क्वारनटाइन सेंटर से 152 सहित कुल 296 लोगो को मेडिकल चेकअप के उपरांत  7 दिनों के लिए होम क्वारनटाइन में रहने के शपथ पत्र व घर से बाहर नही निकलने के शख्त हिदायत के साथ कोरेंटाईन सेंटर से डिस्चार्ज किया गया।साथ ही बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि बाहर से आये हुये लोगो को एहतियात के तौर पर 14 दिनों तक लगातार मॉनेटरिंग व मेडिकल चेकअप में कोरेन्टाइन सेंटर पर रखा गया था। मेडिकल टीम के सतत जांच में सभी लोग स्वास्थ्य पाये गये। जिसके आधार पर होम क्वारनटाइन के शख्त हिदायत के साथ डिस्चार्ज किया गया। साथ ही आरटीपीएस के आईटी असिस्टेंट प्रशांत कुमार सिंह,कार्यपालक सहायक अकीबुल हक,ऑपरेटर अवशेष कुमार सिंह उर्फ छोटू तथा स्वच्छताग्रही अमित कुमार पांडेय बीती रात्री करीब 9 बजे तक प्रखण्ड व पंचायत स्तरीय क्वारनटाइन सेन्टर में उपस्थित सभी प्रवासी श्रमिकों का डाटा एंट्री तथा एक्ससेल डेटा का इंट्री करने में मुस्तैद दिखे।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राधाकांत पाठक, छोटेलाल प्रसाद,पंचायत कार्यपालक सहायक विकास कुमार, शैलेन्द्र राम, नीरज कुमार,मोहित कुमार आदि समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

 

Click & Subscribe

Previous articleदारौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मजदूरों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग की उड़ रही धज्जियां
Next articleकेंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के भ्रष्ट कुलपति को बर्खास्त करे सरकार-:प्रो रणजीत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here